'मजे-मजे में चूना लगा गया', Tino Best की हरकत से गौतम हुए गंभीर; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 13 2023 16:13 IST
Gautam Gambhir

legends league cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास के बीच खेला गया था जिसे वर्ल्ड जायंट्स ने 2 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल , इस घटना के दौरान टीनो बेस्ट ने अपनी चतुराई से एक रन चुराया था जिसे देखकर गौतम गंभीर पूरी तरह चकित रह गए थे।

यूसुफ पठान अपने कोटे का चौथा और इनिंग्स का 19वां ओवर करने आए थे। वर्ल्ड जायंट्स की टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी और मैदान पर टीनो बेस्ट और Mpofu की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ओवर की लास्ट गेंद पर टीनो बेस्ट ने गेंद को बेहद आराम से डिफेंस किया और ऐसी प्रतिक्रिया दी जैसे वह दौड़ नहीं लगाएंगे, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण अब यह वीडियो सुर्खियां लूट रहा है।

दरअसल, गेंद डिलीवर करने के बाद यूसुफ  गेंद को उठाने नहीं गए, उन्होंने स्ट्राइकर एंड की तरफ अपनी पीठ कर ली। इसका टीनो ने चतुराई दिखाकर फायदा उठाया। उन्होंने तुरंत अपने साथी खिलाड़ी को दौड़ लगाने के लिए कॉल किया और देखते ही देखते एक रन चुरा लिया। यहां यूसुफ पठान हंसते नज़र आए, वहीं गौतम का गंभीर रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ। 

यह भी पढ़ें: भावनाओं में बह गए लाला अफरीदी, हरभजन के बाद फीमेल अंपायर को लगाने वाले थे गले; देखें VIDEO

इस मुकाबले की बात करें तो वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने कप्तान एरोन फिंच (53) और शेन वॉटसन (55) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में कुल 166 रन बनाए। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके 68 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 164 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 2 रनों से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें