Dasun Shanaka के उड़ गए तोते, Tony Munyonga और Tashinga Musekiwa ने मिलकर पकड़ा ऐसा बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 04 2025 11:34 IST
Tony Munyonga And Tashinga Musekiwa Tag Team Catch

Tony Munyonga And Tashinga Musekiwa Tag Team Catch Video: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (ZIM vs SL 1st T20) बीते बुधवार, 3 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जहां मेजबान टीम के दो खिलाड़ी टोनी मुनयोंगा (Tony Munyonga) और ताशिंगा मुसेकिवा (Tashinga Musekiwa) ने बाउंड्री के पास मिलकर एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा की, सभी के होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये कैच श्रीलंका की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। जिम्बाब्वे के लिए ये ओवर ब्रैड इवांस करने आए थे जिनकी आखिरी गेंद पर दासुन शनाका ने बड़ा शॉट खेलते हुए गेंद को डिप मिड विकेट की तरफ मारा।

दासुन शनाका ने यहां हवाई शॉट तो खेल दिया था, लेकिन वो अपने शॉट में भरपूर ताकत नहीं डाल पाए थे, जिस वज़ह से वो गेंद बाउंड्री के अंदर ही रह गई। ये सब होता देख जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी टोनी मुनयोंगा और ताशिंगा मुसेकिवा भागते हुए गेंद के पास आए।

यहां ताशिंगा मुसेकिवा जो कि गेंद के पास पहुंच पहले पहुंच गए थे, उन्होंने बॉल को लपकने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे और वो गेंद उनके हाथ से लगकर हवा में उछल गया। इसके बाद जो हुआ, वो कमाल था। दरअसल, जिम्बाब्वे के दूसरे खिलाड़ी टोनी मुनयोंगा जो कि भागते हुए ताशिंगा मुसेकिवा के पास पहुंच गए थे, उन्होंने कैच पूरा करने की जिम्मेदारी ली और जमीन पर गेंद गिरने से पहले उसे एक हाथ से लपक लिया। ये बेहद ही शानदार नज़ारा था, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

इस तरह दासुन शनाका सीरीज के पहले टी20 मैच में सिर्फ 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर कैच आउट हुए और पूरी तरह हैरान रह गए। आप श्रीलंकन खिलाड़ियों का रिएक्शन भी वीडियो में देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि हरारे के मैदान पर पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान जिम्बाब्वे ने ब्रायन बेनेट की 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम के लिए पथुम निसांका (55) और कामिन्दु मेंडिस (41*) ने मैच विनिंग इनिंग खेली जिसके दम पर टीम ने 19.1 ओवर में 176 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से ये मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें