OMG! जडेजा से भी तेज निकले ट्रेविस हेड, गाबा में किया करिश्माई रन आउट; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 27 2024 15:11 IST
Travis Head

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI Test) के बीच गाबा में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां मैच के तीसरे दिन एक करिश्माई रन आउट देखने को मिला। ये रन आउट कैरेबियाई बल्लेबाज़ केवल हॉज (Kavem Hodge) का था जिसे ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अंदाज दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 50वें ओवर में घटी। नेथन लियोन की गेंद पर हॉज ने गेंद को टहलाकर खेला था। ये गेंद बल्लेबाज़ के बैट से टकराने के बाद सीधा ट्रेविस हेड के हाथों में गई जो कि फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच हेड ने वो कर दिया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

दरअसल, जैसे ही पिंक बॉल हेड के हाथों में आया उन्होंने बॉल को तुरंत विकेट की तरफ थ्रो कर दिया। उन्हें ये अंदाजा था कि कैरेबियाई बल्लेबाज़ क्रीज से निकलकर आगे बढ़ गया है। ऐसे में उन्हें आउट किया जा सकता है। हुआ भी कुछ ऐसा ही। हेड ने विकेट पर एक डायरेक्ट थ्रो किया और बेल्स हवा में उड़ गए। ऐसे हॉज की पारी का अंत हो गया। यही वजह है ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और फैंस हेड को जडेजा से भी तेज कहने पर मजबूर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: OMG! औंधे मुंह गिरे बेन फोक्स, LIVE मैच में उड़ा मज़ाक; देखें VIDEO

बात करें अगर गाबा टेस्ट की तो वेस्टइंडीज ने अपनी पहली इनिंग में 311 रन बनाए थे जिसके बाद में मेजबान टीम ने 289 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में अब वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक 8 विकेट खोकर 185 रन जोड़ लिये हैं। वेस्टइंडीज की टीम 207 रनों से आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें