Twitter Reaction: 10 मीटर दौड़ फिर हवा में उड़कर पकड़ लिया कैच; धवन के बवाल कैच पर फैंस हुए दीवाने

Updated: Wed, May 17 2023 21:10 IST
Image Source: Google

शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपनी फिटनेस में बिल्कुल भी कमी नहीं आने दी है। 37 वर्षीय यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स की अगुवाई कर रहा है और धर्मशाला में बुधवार (17 मई) को खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं।

दरअसल, शिखर धवन का यह शानदार कैच दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। डेविड वॉर्नर अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके थे। वह सैम करन को टारगेट करके दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा ओवर प्राप्त करना चाहते थे, इसी कोशिश में उन्होंने करन की दूसरी गेंद पर तेजी से प्रहार किया।

यहां वॉर्नर गलती कर बैठे और उन्होंने गेंद को मिस टाइम कर दिया इसके बाद बॉल हवा में चली गई। शिखर धवन ने यह मौका भाप लिया और उन्होंने शॉर्ट कवर्स से मिड ऑफ की तरफ दौड़ लगाई और उल्टा भागते हुए एक शानदार कैच लपका। शिखर का यह कैच देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी और फैंस हैरान रह गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धवन के कैच पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कहा कि यह कैच ऑफ द सीजन है।

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 94 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर का विकेट पंजाब किंग्स के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि यह खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील करने की काबिलय रखता है।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रज़ा, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद

Also Read: IPL T20 Points Table

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, सरफराज खान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें