VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हुआ ब्रेन फेड, दिमाग की बत्ती हुई गुल और अग्रेंजों को गिफ्ट कर दिया विकेट
Umar Amin Run Out Video: पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) ने बीते शुक्रवार, 18 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट (World Championship of Legends 2025) के पहले मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस (England Champions) को 5 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जिसकी वज़ह से अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम का जमकर मज़ाक बन रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना पाकिस्तान चैंपियंस की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर दिमित्री मैस्करेनहास कर रहे थे जिनकी ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हफीज ने बैकवर्ड पॉइंट्स की तरफ शॉट खेला।
यहां हफीज अपना शॉट मारने के बाद बॉल को देखते हुए क्रीज से निकलकर थोड़ा आगे आ गए जिसे देखकर उनके साथी खिलाड़ी उमर अमीन ने रन चुराने के लिए तेजी से दौड़ लगा दी।
गौरतलब है कि यहां उमर अमीन को अपने साथी से धोखा मिला और मोहम्मद हफीज रन लेने के लिए दौड़े ही नहीं। इसका इंग्लिश टीम ने पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तानी बैटर को नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ आसानी से रन आउट कर दिया। आप इस पूरी घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान चैंपियंस ने मोहम्मद हफीज की 34 बॉल पर 54 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में इंग्लैंड चैंपियंस के लिए इयान बेल (35 बॉल पर नाबाद 51 रन) और फिल मस्टर्ड (51 बॉल पर 58 रन) ने अर्धशतक ठोके, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही जोड़ पाई और ऐसे इंग्लिश टीम ये मैच 5 रनों से हार गई।