यासिर अली ने टेके घुटने, उमेश यादव ने बुलेट गेंद से हवा में नचाई स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 15 2022 19:19 IST
Umesh Yadav

गन गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है। अपने दूसरे ही ओवर में उमेश ने बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ यासिर अली (Yasir Ali) को रफ्तार से चकमा देते हुए बोल्ड करके आउट किया। यासिर पूरी तरह हैरान नज़र आए और बोल्ड होते ही अपने घुटने पर दिखे। इससे पहले उमेश ने बल्ले के साथ भी कुछ बड़े शॉट लगाए थे।

भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में कुल 404 रन बनाए थे और अब यहां से गेम अपने कब्जे में करने की जिम्मेदारी गेंदबाज़ों के ऊपर थी। ऐसे में ब्लू आर्मी के फास्ट बॉलर्स ने भी निराश नहीं किया। टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलवाई, वहीं इसके बाद रफ्तार के सौदागर उमेश यादव ने अपने बुलेट गेंद के दम पर यासिर अली को बोल्ड किया और स्टंप हवा में नाचती नज़र आई। यह पूरी घटना चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर घटी जिसे देखकर मानो स्टेडियम में एक नई जान से पैदा हुई।

इससे पहले उमेश यादव ने भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान 15 रन भी बनाए थे। उमेश बैटिंग करते हुए लय में नज़र आ रहे थे और बेखौफ बड़े छक्के जड़ रहे थे। उन्होंने कुल दो छक्के लगाए जिसके दौरान एक शॉट 100 मीटर दूर जाकर गिरा। फैंस को गन गेंदबाज़ का छक्का काफी पसंद आया था। हालांकि टीम के 10 विकेट गिरने के कारण वह अपनी पारी जारी नहीं रख सके। लेकिन अब उनके पास गेंद के साथ जलवे बिखेरने का पूरा मौका होगा।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरीयें से भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहेगा। अगर इंडियन टीम यह सीरीज 2-0 से जीत जाता है तो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। खबर लिखे जाने तक भारत बांग्लादेश मुकाबले में मेजबानों ने टी ब्रेक तक 2 विकेट गंवाकर 37 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें