उमेश यादव ने मचाया कोहराम, 3.53 की इकोनॉमी के साथ चटकाए 5 विकेट; देखें VIDEO
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ उमेश यादव(Umesh Yadav) इंग्लैंड में मिडलसेक्स(Middlesex) के लिए रॉयल लंदन वनडे कप में क्रिकेट खेलते हुए जलवे बिखेर रहे हैं। हाल ही में रविवार (7 जुलाई) को मिडलसेक्स का मुकाबला डरहम के साथ हुआ था, जहां उमेश यादव ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच कोहराम मचा दिया और 5 विकेट चटकाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई।
जी हां, उमेश यादव को इंग्लिश पिच और कंडिशन्स काफी रास आ रही है और वह उसका फायदा उठाकर जमकर इंग्लैंड में बल्लेबाज़ों के बीच अपनी रफ्तार से खौफ भी पैदा कर रहे हैं। डरहम के खिलाफ उमेश यादव ने 9.2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसके दौरान उन्होंने 3.53 की इकोनॉमी से पांच विकेट अपने नाम दर्ज किए।
इस मैच में उमेश यादव ने सिर्फ 33 रन देकर डरहम की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारतीय गेंदबाज के आगे डरहम के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। उमेश ही वह गेंदबाज थे जिन्होंने मिडलसेक्स को पहली और आखिरी सफलता दिलवाई। तेज गेंदबाज़ ने डरहम के सलामी बल्लेबाज़ क्लार्क, कप्तान बोर्थविक, ट्रेवास्किस, गिब्सन, और रशवर्थ का विकेट चटकाया। इस दौरान तीन खिलाड़ियों को उमेश ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन वापस भेजा।
बता दें कि उमेश यादव का प्रदर्शन उनके लिए भारतीय टीम में वापसी के रास्ते खोल सकता है। उमेश इंग्लैंड में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं और लगातार ही कंडिशन्स पर भी अच्छी पकड़ बना रहे हैं। ऐसे में जब भारत अगली बार इंग्लैंड का दौरा करेगी तब सेलेक्टर्स उमेश का नाम दिमाग में रखना चाहेंगे।