'लिपस्टिक जैसी लगाता है और कबूतर की तरह कूदता रहता है।', मोहम्मद रिज़वान का अंपायर अनिल चौधरी ने सरेआम उड़ाया मज़ाक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammed Rizwan) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो विकेट के पीछे से विपक्षी बल्लेबाज़ और यहां तक कि अंपायर को भी प्रेशर में डालने की कोशिश करते हैं। रिज़वान हर बॉल पर अपील करते हैं जिससे अंपायर भी परेशान हो जाते हैं और अब इस पर भारतीय अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने खुलकर बात की है।
अंपायर अनिल चौधरी ने सरेआम उड़ाया रिज़वान का मज़ाक
दरअसल, हाल ही में अनिल चौधरी एक यूट्यूब चैनल 2 स्लोगर्स में पॉडकास्ट का हिस्सा बने। यहां उनसे मोहम्मद रिज़वान पर सवाल किया गया जिसका भारतीय अंपायर ने ऐसा जवाब दिया कि अब मोहम्मद रिज़वान की सरेआम बेज्जती हो गई।
अनील चौधरी ने ये खुलासा किया कि मोहम्मद रिज़वान विकेट के पीछे से हर बॉल पर अपील करते हैं जिससे अंपायर पर प्रेशर डाला जा सके। उन्होंने एक किस्सा साझा किया जिसके दौरान उन्होंने मोहम्मद रिज़वान की ऐसी अपील पर दूसरे अंपायर को भी सावधान रहने को कहा था।
वो मोहम्मद रिज़वान पर बात करते हुए बोले, 'हां, मैंने एशिया कप में उनके सामने अंपायर की है। वो (मोहम्मद रिज़वान) बहुत अपील करता था और करता रहे। मैंने दूसरे अंपायर को भी बोला कि भाई ये ऐसे ही अपील करता रहेगा, ध्यान रखना। एक बार रिज़वान ने काफी टाइट अपील की और वो अंपायर बल्लेबाज़ को आउट देने वाले थे लेकिन फिर उन्हें मेरी बात याद आ गई और वो नॉट आउट भी निकला।'
यहां उन्होंने सरेआम पाकिस्तानी खिलाड़ी का मज़ाक भी उड़ाया और कहा, 'वो ही ना जो लिपस्टिक जैसी लगाता है। वो ऐसे ही कबूतर की तरह उड़ता रहता है।' सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
आपको बता दें कि 59 वर्षीय अनिल चौधरी अब तक अपने अंपायरिंग करियर में 12 टेस्ट मैच, 49 वनडे, और 64 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। उन्होंने वुमेंस के एक टेस्ट, 11 वनडे और 3 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। वो फर्स्ट क्लास के 84 मैच, लिस्ट एक के 107 मैच और कुल 278 टी20 मैचों में अंपायरिंग करने का अनुभव रखते हैं।