Oval Test में मचा बवाल! Live Match में अंग्रजों को ऐसा इशारा करते पकड़े गए अंपायर कुमार धर्मसेना; देखें VIDEO
Kumar Dharmasena Controversy Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकन अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने एक विवादित घटना को अंज़ाम दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर जोश टंग करने आए थे जिन्होंने एक शानदार यॉर्कर मारकर साईं सुदर्शन को जमीन पर गिरा दिया था। ये बॉल साईं के बैट से टकराने के बाद पैड से टकराई थी जिस पर इंग्लिश बॉलर ने जोरदार अपील कर दी।
अंपायर कुमार धर्मसेना ये जानते थे कि यहां बल्लेबाज़ LBW आउट नहीं है, ऐसे में उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए गेंदबाज़ जोश टंग को ये बताया कि साईं के पैड पर बॉल लगने से पहले वो बैट पर लगा था। गौरतलब है कि ये सब तब हुआ जब DRS टाइम ऑन था, जो कि नियमों के खिलाफ है। अगर यहां इंग्लिश टीम वो DRS ले लेती तो साईं आउट भी नहीं होते और इंग्लैंड का एक DRS खराब हो जाता।
हालांकि कुमार धर्मसेना की हरकत की वज़ह से इंग्लिश टीम बच गई और उन्होंने अपना DRS खराब होने से बचा लिया। यही वज़ह है अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस पर भारतीय फैंस रिएक्ट करते हुए कुमार धर्मसेना को फटकार लगा रहे हैं।
बात करें अगर द ओवल टेस्ट की तो यहां पहले दिन का खेल बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा। इस मैच में इंग्लिश कैप्टन ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 64 ओवर बैटिंग की और 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीम इंडिया के लिए करुण नायर सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने 98 बॉल पर नाबाद 52 रन ठोके, वहीं इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन और जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 2-2 विकेट झटके। अब दूसरे दिन के खेल में करुण नायर (52) और वाशिंगटन सुंदर (19) की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाएगी।