4,4,4,4,4,6,4,4: वैभव सूर्यवंशी ने ब्रिसबेन में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की कुटाई करके 8 गेंदों पर चौके-छक्के से ठोके 34 रन

Updated: Tue, Sep 23 2025 12:25 IST
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर19 टीमों के बीच तीन मैचों की युथ ODI सीरीज का पहला मुकाबला (Australia U19 vs India U19, 1st Youth ODI) बीते रविवार, 21 सितंबर को ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि इस मैच में वैभव ने अपनी 38 रनों की छोटी सी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की धुलाई करके सिर्फ 22 गेंदों पर 38 रन ठोके। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने अपनी 38 रनों की छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। यानी उन्होंने 38 में से 34 रन सिर्फ और सिर्फ 8 गेंदों पर बाउंड्री से लगाए।

इतना ही नहीं, पहले Youth ODI में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट भी इसी 14 वर्षीय खिलाड़ी का रहा, जो कि 172.73 है। बता दें कि ब्रिसबेन के मैदान पर जिस तरीके से वैभव ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया उसका वीडियो cricket.com.au ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

याद दिला दें कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी IPL के बड़े मंच पर सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने सीजन में 7 मैच खेले और 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने अपने पहले IPL सीजन में 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकने का भी कारनामा किया। यही वज़ह है अब वो चर्चाओं में हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर पहले यूथ वनडे के नतीजे की तो ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट कोकर 225 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 226 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। अब वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 24 सितंबर को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें