देखें VIDEO - रविंद्र जडेजा ने धमाकेदार अंदाज में जमाए एक ओवर में 37 रन; 5 छक्के भी शामिल

Updated: Mon, Apr 26 2021 09:41 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले  भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार (25 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में एक ओवर में 37 रन ठोकने का कारनामा किया। जडेजा ने मैच में 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेली और एक समय चेन्नई के हाथों से निकल रहे मैच को फिर से टीम की झोली में लाकर रख दिया

सीएसके की टीम 19वें ओवर तक 154 रन पर थी और सभी ऐसा मान रहे थे कि आरसीबी की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे ये रन कहीं ना कहीं कम है। लेकिन जडेजा ने हर्षल पटेल के खिलाफ छक्कों की सुनामी लाते हुए एक ही ओवर में 37 रन बना दिए। इन 37 रनों में 5 लंबे-लंबे छक्के और एक चौका भी शामिल था। इस ओवर में हर्षल ने एक नो-बॉल भी की थी जिस पर जडेजा ने एक और छक्का लगा दिया था। इस ओवर में 6 छक्के भी लग सकते थे लेकिन जडेजा आखिरी गेंद पर कुछ मीटर से ही छक्का लगाने से चूक गए।

बता दें कि ये छक्के जडेजा के लिए और भी स्पेशल  इसलिए थे क्योंकि उन्होंने पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल के खिलाफ ये आतिशी पारी खेली थी। इस ओवर से पहले हर्षल पटेल के लिए सब अच्छा चल रहा था और उन्होंने तब 3 चेन्नई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियल का रास्ता दिखा दिया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा दिए 192 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 69 रन दूर रह गई। इस जीत के साथ अब चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई  है।

देखें जडेजा ने एक ओवर में कैसे बनाए 37 रन - 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें