VIDEO: 'ये बेशकीमती है, तुम्हारे पास ही होना चाहिए', कोहली का तोहफा देखकर इमोशनल हो गए थे सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar & Virat Kohli: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2013 में खेला था, जिसके बाद उन्होंने अपने 23 साल के सुनहरे करियर को खत्म किया। ये मैच सचिन तेंदुलकर के लिए काफी यादगार और भावुक था, जिसकी एक वज़ह विराट कोहली भी है। अब संन्यास लेने के पूरे 9 साल बाद सचिन ने एक बड़ा खुलासा किया है और विराट के उस बेशकीमती तोहफे के बारे में बताया है जो विराट ने उन्हें दिया था, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उसे लेने से इंकार कर दिया था।
दरअसल सचिन ने अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर से बात करते हुए उनके यूट्यूब चैनल पर विराट के खास तोहफे का खुलासा किया है। सचिन ने कहा 'मुझे अभी भी याद है, ड्रेसिंग रूम में एक कोने में बैठा था और अपने आंसू पोंछ रहा था। मैं अपनी भावनाओं और आंसूओं को रोक नहीं पा रहा था। उस वक्त विराट मेरे पास आया और उसने मुझे एक पवित्र धागा दिया जो कि विराट को उसके पिता ने दिया था और ये उनकी आखिरी निशानी थी।'
मास्टर ब्लास्टर ने बात करते हुए आगे कहा कि 'मैंने उस धागे को थोड़ी देर अपने पास रखा और फिर विराट को वापस कर दिया। मैंने उससे कहा है ये बेशकीमती है इसे हमेशा तुम्हारे पास होना चाहिए। इसे तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक अपने पास रखना है। तो इसलिए वो मेरे लिए काफी भावनात्मक पल था, जो कि हमेसा मुझे याद रहेगा।'
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि विराट कोहली के लिए ये धागा बेहद ही खास है क्योंकि विराट को वो धागा उनके पिता ने दिया था। यहीं कारण है कि जब उनकी प्रेरणा यानी सचिन तेंदुलकर ने संन्यास लिया तब विराट उन्हें अपना धागा तोहफे के रूप में देने के लिए चले गए थे।