अंपायर के पीछे मस्ती करते नज़र आए SKY, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
IND vs WI: भारत वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (18 फरवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव अंपायर के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद हो गए थे। जिसका मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के छठें ओवर में बैंडन किंग और निकोलस पूरन की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी। ये ओवर भारतीय टीम के लिए चहल लेकर आए थे, उनकी लास्ट बॉल पर अंपायर ने बैंडन किंग को आउट दे दिया। बैंडन किंगअंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू की मांग की और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बैंडन किंग को नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद ग्राउंड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
जब ये सब घटना घट रही थी, तब भारतीय मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव मस्ती के मूड में अंपायर के पीछे ही खड़े थे और थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार कर रहे थे। अब जैसे ही थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर का फैसला बदला तभी उन्होंंने ग्राउंड अंपायर की तरफ देखते हुए अजीबो-गरीब चेहरे बनाए और कैमरे में कैद हो गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बात करें अगर मैच की तो वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने पांच विकेटों के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारतीय टीम के टोटल का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन वो भारतीय टीम के स्कोर से ज्यादा रन नहीं बना सके। उनकी टीम ने तीन विकेटो के नुकसान पर 178 रन बनाए और 8 रनों से ये मैच गवां दिया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन रोवमैन पावेल (68) ने बनाए।