VIDEO: 360 डिग्री बल्लेबाज़ तो देखे होगें अब देखों 360 डिग्री फील्डर; फटी रह जाएंगी आंखें

Updated: Fri, Jun 09 2023 14:58 IST
Image Source: Google

सोशल मीडिया पर अक्सर ही क्रिकेट से जुड़े ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो क्रिकेट फैंस को हैरान करके रख देते हैं, एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। इस बार एक फील्डर ने अपनी 360 डिग्री कैच से सभी का दिल जीता है। 28 सेकेंड का यह वीडियो आपके भी होश उड़ा देगा, क्योंकि शायद आप भी आज पहली बार 360 डिग्री फील्डर को देखने वाले हैं।

वायरल वीडियो में एक बल्लेबाज़ को देखा जा सकता है जो कि गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाने के लिए जोरदार शॉट खेलता है, लेकिन यहां गेंद बल्लेबाज़ के बैट का ऊपरी किनारा लेकर हवा में पहुंच जाती है। गेंद को हवा में देखकर एक फील्डर बॉल को लपकने के लिए दौड़ता है। यह फील्डर सही समय पर बॉल के नीचे भी पहुंच जाता है, लेकिन इसके बाद गेंद फील्डर के हाथों पर लगकर उछल पड़ती है।

यहां फील्डर की गलती को देखकर ऐसा लगता है मानो कि वह कैच को टपका देगा, लेकिन तभी फील्डर हैरान करता है। दरअसल, गेंद हाथ से टकराकर उछलने के बाद फील्डर अजीबोगरीब अंदाज में पहले गेंद को अपने उल्टे हाथ से हवा में उछाल देता है और फिर बॉल को अपनी पीठ के पीछे हाथ करके कैच पूरा कर लेता है। इस तरह का अजीबोगरीब कैच देखकर फैंस हैरान हो चुके हैं। यही वजह है इस फील्डर को मिस्टर 360 डिग्री फील्डर की उपाधि मिल गई है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बात करें अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा यह महामुकाबला फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाता नज़र आ रहा है। दो दिन का खेल पूरा हो चुका है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 469 रन बनाने के बाद भारत के पांच विकेट 151 रनों तक गिरा दिये हैं। यहां से अब जहां ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द इंडिया को ऑलआउट करना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें