क्या Virat Kohli और Khaleel Ahmed के बीच हुई लड़ाई? सोशल मीडिया पर VIRAL हुआ ये अनदेखा VIDEO

Virat Kohli And Khaleel Ahmed Viral Video: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में बीते शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई जहां मेहमान टीम RCB ने मेजबान CSK को 50 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले के खत्म होने के बाद विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद से नाराज़गी दिखाते हुए कुछ बातचीत करते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विराट कोहली के वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये मैच खत्म हो जाता है वैसे ही विराट कोहली सीएसके के स्टार ऑलराउंडर और अपने करीबी दोस्त रविंद्र जडेजा से बातचीत करने चले जाते हैं। इसी बीच अचानक से ही उनके तेवर बदल जाते हैं। आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वहां खलील अहमद की एंट्री हो जाती है।
ये भी पढ़ें: GT vs MI Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
गौरतलब है कि CSK vs RCB मैच के दौरान खलील अहमद जब विराट को बॉलिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक बाउंसर डालकर विराट को स्लेज करने की कोशिश की थी। खलील की इसी हरकत से कोहली को काफी गुस्सा आया था जिसका इजहार उन्होंने मुकाबले के बाद भी किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली खलील को एग्रेसिव होकर कुछ कह रहे हैं। वहीं खलील भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो विराट का गुस्सा खत्म करें और उन्हें मना लें। हालांकि यहां वीडियो में ये साफ नहीं हुआ है कि विराट और खलील के बीच आखिर बातचीत क्या हुई।
ये भी पढ़ें: DC vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस या ट्रेविस हेड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Team
ये भी जान लीजिए कि वायरल वीडियो में फैंस ने कमेंट की भरमार कर दी है। वो काफी सारे फनी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'खलील विराट से माफी मांग रहा है।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'विराट बोल रहा है तू चिन्नास्वामी में मिल।' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'विराट बोल रहे हैं, अभी रुक तुझे मैं इंस्टा पर ब्लॉक करता हूं।' ऐसे ही कुछ फनी कमेंट आप नीचे देख सकते हो।
ये भी पढ़ें: 6,6,4: क्रुणाल पांड्या ने दिलाया MS Dhoni को गुस्सा, फिर जो हुआ Thala फैंस का दिन बन गया; देखें VIDEOEO
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो चेपॉक में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद आरसीबी ने रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाई और वो ऐसे ये मैच 50 रनों से हार गए। ये भी जान लीजिए कि पॉइंट्स टेबल पर अब आरसीबी दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ सातवें पायदान पर है।