Virat और Rohit को आया भयंकर गुस्सा, Kuldeep Yadav को लाइव मैच में लगाई फटकार; देखें VIDEO
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मैच में ऐसी हरकत करते नज़र आए कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही दिग्गज उन पर बुरी तरह भड़क गए। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 32वें ओवर में घटी। यहां कुलदीप यादव की पांचवीं बॉल पर स्टीव स्मिथ ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी जिसके दौरान विराट कोहली ने बॉल कलेक्ट करके नॉन स्ट्राइकर की तरफ थ्रो किया।
जब विराट का ये थ्रो नॉन स्ट्राइकर की तरफ आ रहा था तब बॉलर कुलदीप यादव स्टंप्स के ही पास खड़े थे, ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वो गेंद को पकड़ लेंगे। हालांकि यहां कुछ अलग ही देखने को मिला। जी हां, आप बिल्कुल सही समझे। कुलदीप यादव विराट के थ्रो से ऐसा डर गए कि उन्होंने गेंद को रोकने का प्रयास ही नहीं किया।
इसके बाद होना क्या था, कुलदीप की ये हरकत देख विराट बुरी तरह भड़क गए और बाउंड्री से ही उन पर चिल्लाते नज़र आए। दूसरी तरफ कुलदीप के बॉल छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने गेंद को पकड़ा और वो भी बॉलर पर गुस्सा करते नज़र आए। कुल मिलाकर यहां कुलदीप को एक तरफ से विराट तो दूसरी तरफ से रोहित से फटकार लग रही थी। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja की हरकत पर भड़के Steve Smith, मार्नस लाबुशेन को रन लेने से दिया था रोक; देखें VIDEO
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।