556 दिनों बाद कप्तानी करने लौटे विराट कोहली, कर दिया ये ब्लंडर; देखें VIDEO

Updated: Thu, Apr 20 2023 18:22 IST
Image Source: Google

Virat Kohli Blunder: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। यह खिलाड़ी 556 दिनों के बाद एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहा है, लेकिन इसी बीच उनसे एक ब्लंडर हुआ। जी हां, लंबे समय के बाद कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे विराट ने गलती से मिस्टेक कर दी है।

दरअसल, इस मुकाबले के दौरान जब विराट कोहली टॉस के लिए मैदान पर आए तब पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब मेहमान टीम आरसीबी को बल्लेबाज़ी करनी थी, लेकिन जब विराट से फाफ डु प्लेसिस के बारे में पूछा गया तब उन्होंने फाफ की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि वह ठीक नहीं हैं, वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करेंगे।

जी हां, यहां पर विराट कोहली से गलती हुई। दरअसल, विराट को यह कहना चाहिए था कि फाफ इंजर्ड हैं और वह सिर्फ बल्लेबाज़ी करने आएंगे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरी इनिंग में वैशाख विजय कुमार उनकी जगह लेंगे। लेकिन यहां कोहली ने फाफ को ही इम्पैक्ट प्लेयर बता दिया। यही वजह है अब विराट कोहली के इस ब्लंडर पर फैंस मजे ले रहे हैं।

यहां क्लिक करके देखें VIDEO: विराट कोहली ने कप्तान बनते ही कर दी गलती से मिस्टेक!

Also Read: IPL T20 Points Table

विराट कोहली ने 11 अक्टूबर साल 2021 में आखिरी बार आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी की थी, लेकिन अब फाफ डु प्लेसिस के इंजर्ड होने के कारण वह एक बार फिर अपनी टीम को लीड कर रहे हैं। डु प्लेसिस आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी थी। फाफ की इंजरी को देखते हुए शायद अगले कुछ मुकाबलों में भी विराट टीम को लीड करते दिखें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें