'सरेआम बेईमानी पर उतरे किंग कोहली', कैमरे में कैद हुई शर्मनाक घटना; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 24 2022 14:23 IST
Virat Kohli

IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली (Virat Kohli) एक दमदार खिलाड़ी हैं और ना सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी से बल्कि फील्डिंग और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट से भी फैंस का दिल जीतते हैं। लेकिन भारत बांग्लादेश (IND vs BAN) दूसरे टेस्ट के दौरान कुछ अलग ही देखने को मिला। दरअसल, इस मुकाबले में जहां एक तरफ विराट लगातार कैच टपकाते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक ऐसी भी हरकत की जिससे फैंस काफी निराश हैं।

जी हां, यह घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के 52वें ओवर में घटी। अक्षर पटेल की छठी गेंद पर नुरुल हसन के बल्ले का किनारा लगा था जिसके बाद विराट ने स्लिप पर बॉल को पकड़ा। यहां विराट का कहना था कि उन्होंने कैच पकड़ा है, लेकिन अंपायर को शक था। अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली जिसके बाद बड़ी स्क्रीन पर रिव्यू दिखाया गया और यहां यह साफ हुआ कि गेंद मैदान पर टप्पा खाकर विराट के हाथों तक पहुंची थी। यही कारण है अब फैंस विराट से थोड़े नाराज हैं।

टपकाए कैच: मैच के दौरान विराट की फील्डिंग भी काफी औसत नज़र आई। 43वां ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे और यहां विराट ने एक नहीं बल्कि दो बार कैच टपकाया। अक्षर ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को फंसाया था जिसके बाद गेंद बल्ले का एज लेकर विराट को स्लिप पर चकमा देकर निकल गई। इस घटना के बाद ओवर की चौथी गेंद पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला और विराट सुस्त नज़र आए। मैच में उन्होंने कुल 4 कैच छोड़े।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बता दें कि इस मैच में विराट बैट से भी कुछ अच्छा योगदान नहीं कर सके। कोहली ने भारतीय पारी के दौरान 73 गेंदों पर महज़ 24 रन बनाए थे जिसके बाद वेल सेट कोहली को तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 314 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी इनिंग में 7 विकेट खोकर 7 विकेट चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें