VIDEO: राम नगरी अयोध्या में भी दिखी विराट दीवानगी, सेल्फी के लिए कोहली के हमशक्ल को फैंस ने घेरा

Updated: Tue, Jan 23 2024 12:17 IST
Image Source: Google

राम नगरी आयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं। बीते सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह संपन्न हुआ जिसमें देश के कई बड़े चेहरों ने शिरकत की। विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इस कार्यक्रम का आमंत्रण मिला था, लेकिन वो यहां उपस्थित नहीं हो सके। हालांकि इसके बावजूद आयोध्या में विराट की दीवानगी देखने को मिली है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट के हमशक्ल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हमशक्ल को अयोध्या की सड़कों पर विराट फैंस घेरे नजर आ रहे हैं। विराट की दीवानगी फैंस के बीच इस कदर दिखी कि फैंस हमशक्ल के साथ ही फोटों खिंचवाने के लिए धक्का मुक्की करने लगे। इस 2 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट का हमशक्ल जैसे तैसे खुद को बचाता है।

ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली की ईगो से खेलो, उससे कहो तुम लोग चोकर्स हो'

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट से बाहर हुए विराट

आपको बता दें कि विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। कोहली बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिर उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG Test: हैदराबाद में होगा पहला टेस्ट, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

वो व्यक्तिगत कारणों की वजह से टीम से बाहर हुए हैं। यही वजह है वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी नजर नहीं आए। ऐसे में अब फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कोहली वापसी करें और ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर टीम को जीत दिलवाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें