IND vs NZ 2nd Test: पुणे में दिखा विराट का दबंग अंदाज़, डेवोन कॉनवे से ऐसे लिए पंगे; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 25 2024 13:31 IST
Virat Kohli Funny Banter With Devon Conway

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) की टीम पुणे के MCA स्टेडियम में आमने-सामने है जहां टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) दबंग अंदाज़ में डेवोन कॉनवे (Devon Conway) से पंगे लेते नज़र आएं हैं।

दरअसल, ये घटना पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान घटी। डेवोन कॉनवे मैदान पर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर डिफेंस किया था। यहां ये बॉल कॉनवे के काफी करीब गिरा जिस वज़ह से उन्होंने खुद बॉल उठाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को दिया। इसी बीच विराट कोहली न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ की तरफ भागकर आए।

वो डेवोन कॉनवे के काफी करीब आकर खड़े हुए जिसके बाद उन्होंने कीवी बल्लेबाज़ को अपने कंधे से छक्का मारा। विराट ने ये सब मस्ती में किया, जिसका कॉनवे को भी अंदाज़ा था। ऐसे में वो भी हंसते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि विराट कोहली अक्सर ही मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों को ऐसे ही छेड़ते हैं। कोहली का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है।  

बात करें अगर पुणे टेस्ट की तो न्यूजीलैंड ने पहली इनिंग 259 रन ठोके थे जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 156 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने महज़ एक रन बनाया और वो एक बार फिर स्पिन बॉलर के सामने आउट हुए। पहली इनिंग के बाद न्यूजीलैंड ने मेजबान पर 103 रनों की बढ़त हासिल की है।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, विल ओ'रुर्के, एजाज पटेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें