विराट कोहली ने जीता दिल, आंसू छुपाकर राशिद खान को दे दिया यादगार तोहफा; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 22 2023 14:01 IST
Virat Kohli

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट के बैट से 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन निकले, हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और आरसीबी 6 विकेट से यह मैच हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मुकाबले में मिली हार के बाद विराट बेहद दुखी नजर आए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बड़ा दिल दिखाया और अफगानी खिलाड़ी राशिद खान को तोहफा दिया।

जी हां, विराट की टीम हारी लेकिन वह एक बार फिर सभी का दिल जीत ले गए। विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अफगानी के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान को एक स्पेशल गिफ्ट यानी अपने ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में राशिद विराट को गले से लगाते भी देखे जा सकते हैं।

बता दें कि इस साल विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा है। विराट ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 की स्टाइक रेट से कुल 639 रन बनाए हैं। विराट ने इस सीजन 6 अर्धशतक और 2 शतक ठोके हैं। वहीं बात करें अगर राशिद खान की तो यह अफगानी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में अब तक गुजरात टाइटंस के लिए 14 मैचों में 24 विकेट झटक चुका है।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है। वहीं प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के साथ मुंबई इंडियंस भी क्वालीफाई कर चुकी है। प्लेऑफ का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को खेला जाएगा। वहीं 24 मई यानी बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में भिड़ती नज़र आएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें