IND vs PAK: क्या आपने देखा विराट-बाबर का याराना! सोशल मीडिया पर Viral हुआ दिल छूने वाला VIDEO

Virat Kohli And Babar Azam Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज यानी रविवार, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक होई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam) से जुड़ा एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है।
दरअसल, ये वीडियो उस घटना का है जब पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म और इमाम उल हक को जोड़ी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आई थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर को देखकर विराट उनके पास जाते हैं और उनसे मुलाकात करते हुए उनकी पीठ थपथपाते हैं। गौरतलब है कि ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे के राइवल हैं, लेकिन दूसरी तरफ एक दूसरे की काफी इज़्ज़त भी करते हैं। यही वज़ह है फैंस को ये दिल छूने वाला वीडियो देखने को मिला है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो दुबई के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद बाबर और इमाम के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। यहां बाबर के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा और वो हार्दिक की बॉल पर 25 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। वो टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से पहले ही एक मैच हार चुके हैं। ऐसे में अगर अब उन्हें टीम इंडिया भी हरा देती है तो उनके लिए टूर्नामेंट में सफर पूरी तरह खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ये जीत हासिल करते ही लगभग सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लेगी।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।