WI vs IND Test: विराट का निराला अंदाज, अश्विन के साथ मिलकर हो रही है खास तैयारी; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jul 05 2023 14:05 IST
Virat Kohli

Virat Kohli Reverse Sweep VIDEO: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद लगभग एक महीना आराम करके अब भारतीय टीम फिर एक्शन में नज़र आएगी। इंडियन प्लेयर्स ने टेस्ट सीरीज के लिए नेट्स में पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है और इसी बीच विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोहली रिवर्स स्वीप शॉट खेलते देखे जा सकते हैं।

जी हां, विराट आमतौर पर सीधे बल्ले से खेलते हैं लेकिन अब वह मैदान पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के लिए भी खुद को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं। विराट ने अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप किया। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम एक लंबे दौरे पर है ऐसे में विराट कोहली की फॉर्म इंडियन टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप 2023-25 साइकिल का हिस्सा है ऐसे में यह दोनों ही टीमें किसी भी हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के बाद, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं वनडे सीरीज के बाद  3 अगस्त से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें