शतक ठोककर शेर की तरह दहाड़े हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन; देखें VIDEO

Updated: Thu, May 18 2023 21:45 IST
Heinrich Klaasen

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुरुवार (18 मई) को तूफानी बल्लेबाज़ी करके शतकीय पारी खेली। क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल समय में 51 गेंदों पर 203.92 की स्ट्राइक रेट से विपक्षी गेंदबाज़ों की पिटाई करके 104 रन ठोके। क्लासेन ने अपना शतक भी क्लास के साथ छक्का लगाकर पूरा किया जिसके बाद वह किसी शेर की तरह दहाड़कर सेलिब्रेशन करते नज़र आए।

इतना ही नहीं, क्लासेन की शानदार बल्लेबाज़ी देखकर विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए और उनके लिए बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान तालियां बजाते कैमरे में कैद हुए। विराट कोहली के रिएक्शन से यह साफ था कि आज मैदान पर सिर्फ क्लासेन का दिन था। विराट के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी देखकर खुशी से झूम उठी।

बता दें कि हेनरिक क्लासेन ने अपनी इनिंग में 8 चौके और 6 छक्के लगाए यानी 68 रन क्लासेन ने छ्क्के-चौके लगाकर बटोरे। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों पर 27 रन जोड़े। एडेन मार्कराम 20 गेंदों पर 18 रन, राहुल त्रिपाठी 12 गेंदों पर 15 रन, और अभिषेक शर्मा 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए हैं जिसके बाद अब आरसीबी को यह मैच जीतने के लिए 187 रनों का टारगेट प्राप्त करना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव

Also Read: IPL T20 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: मयंक मारकंडे, टी नटराजन, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, अकील होसेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें