VIDEO: हंस-हंसकर लोटपोट हो गए रोहित और विराट, आप भी देखिए कोलंबो में ऐसा क्या मज़ेदार दिखा

Updated: Mon, Aug 05 2024 15:40 IST
Virat Kohli Rohit Sharma Viral Video

Virat Kohli Rohit Sharma Viral Video: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे हैं। इसी बीच एक मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक ऐसा मज़ेदार पोस्टर देखने को मिला कि वो दोनों ही हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, ये वीडियो वनडे सीरीज के पहले मैच का है। विराट कोहली टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री के अंदर खड़े थे। इसी बीच उन्होंने एक फैन को नोटिस किया जिसने एक बेहद ही मज़ेदार पोस्टर अपने हाथों में उठा रखा था।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ये पोस्टर देखकर जोर-जोर से हंसना शुरू कर देते हैं और फिर रोहित शर्मा को अपने पास बुलाकर उन्हें भी ये पोस्टर दिखाते हैं। दरअसल, इस पोस्ट के जरिए फैन ने रोहित शर्मा की टीम को 'मॉडन डे के लगान वॉरियर्स' कहा था। जी हां, यहां बात उसी लगान मूवी की हो रही है जिसमें आमिर खान ने भूवन का किरदार निभाते हुए अंग्रेजों से अपने गांव का कर माफ करवाया था।

ये भी पढ़ें: WEF W vs SOB W Dream11 Prediction: स्मृति मंधाना या हेली मैथ्यूज, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

यही वजह है ये पोस्टर देखकर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और लोटपोट होते कैमरे में कैद हुए। गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन टीम ने रोहित की अगुवाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीता है।यही वजह है उन्हें दुनियाभर से खूब प्यार मिल रहा है। बात करें अगर इंडिया-श्रीलंका वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के रिजल्ट की तो ये मैच एक टाई रहा था, वहीं सीरीज का दूसरा मैच मेजबान टीम ने 32 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें