WATCH: खुद के पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी, वानखेड़े टेस्ट में रन आउट हुए Virat Kohli

Updated: Fri, Nov 01 2024 17:49 IST
Virat Kohli Run Out

Virat Kohli Run Out: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर ऑल आउट हुई और फिर दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के भी 4 विकेट गिर गए। इसी बीच मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) भी रन आउट होकर अपना विकेट खो बैठे जिसके चलते टीम इंडिया एक बार फिर दबाव में आ चुकी है।

विराट कोहली का विकेट पहले दिन के आखिरी ओवर के खेल में गिरा। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर रचिन रविंद्र कर रहे थे। उनकी तीसरी बॉल पर विराट ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने के लिए तेजी से दौड़ लगाई थी और यहां पर ही वो गलती कर बैठे।

दरअसल, जब विराट कोहली रन लेने के लिए दौड़े तो दूसरी तरफ मैट हेनरी ने मौका भाप लिया। उन्होंने तेजी से बॉल की तरफ जाकर उसे लपका और नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप्स पर दे मारा। इस दौरान विराट ने रन आउट होने से बचने के लिए जोरदार डाइव भी लगाई, लेकिन मैट हेनरी का थ्रो इतना तेज और सटीक था कि विराट बिल्कुल भी बच ही नहीं सके। इस तरह वो रन आउट हो गए और 4 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटे। आउट होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था, क्योंकि वो पूरी तरह दंग नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बात करें अगर वानखेड़े टेस्ट की तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनते हुए पहली इनिंग में 65.4 ओवर में 235 रन जोड़े। उनके लिए विल यंग (71) और डेरिल मिचेल (82) ने सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच, वाशिंगटन सुंदर ने 4 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा (18), यशस्वी जायसवाल (30), मोहम्मद सिराज (01), और विराट कोहली (04) अपना विकेट खो चुके हैं। वहीं अब दूसरे दिन के खेल में मैदान पर शुभमन गिल (31) और ऋषभ पंत (01) की जोड़ी खेल को आगे बढ़ाएगी। न्यूजीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने 2 विकेट और मैट हेनरी ने एक विकेट चटकाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें