IND vs BAN: लाइव मैच में ये क्या करने लगे कोहली? वायरल हुआ VIRAT VIDEO

Updated: Sun, Jun 23 2024 13:04 IST
IND vs BAN: लाइव मैच में ये क्या करने लगे कोहली? वायरल हुआ VIRAT VIDEO (Virat Kohli Viral Video)

Virat Kohli Viral Video: इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्टेज के नीचे से बॉल ढूंढते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, ये घटना भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के दौरान घटी। 

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 राउंड का सातवां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच बीते शनिवार (22 जून) को खेला गया था जिसमें बांग्लादेश की इनिंग के दौरान रिशद हुसैन ने अर्शदीप सिंह को एक गज़ब का छक्का मारा।

ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। अर्शदीप ने एक स्लोअर बॉल डिलीवर किया था जिस पर राशिद हुसैन ने ओवर डीप मिड विकेट के ऊपर से हवाई फायर करते हुए शॉट खेला। हुसैन का ये छक्का सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर गिरा और फिर वो बॉल एक स्टेज के नीचे चली गई। वहां विराट फील्डिंग कर रहे थे ऐसे में उन्हें ही वो बॉल निकालने जाना पड़ा। इसके लिए विराट स्टेज के नीचे घुसे और उन्होंने बॉल निकाली। ये घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि विराट का ये वीडियो क्रिकेट फैंस को गली क्रिकेट की याद दिला रहा है। ये भी जान लीजिए कि इस मैच में विराट कोहली ने टीम के लिए 37 रन बनाए थे। बात करें अगर भारत और बांग्लादेश मुकाबले की तो इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद  इंडियन टीम ने 20 ओवर में 196 रन बनाए। टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए कैप्टन नाजमुल हुसैन शान्तो ने 32 बॉल पर 40 रन, तंजिद हसन 31 बॉल पर 29 रन और रिशद हुसैन ने 10 बॉल पर 24 रन जोड़े। लेकिन इन सब के बावजूद उनकी पूरी टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना पाई औऱ ये मैच 50 रनों से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें