'मैं होता तो पक्का आउट देता', विराट कोहली ने लाइव मैच में बयां किया दर्द- नितिन मेनन ने रिएक्शन से किया ट्रोल

Updated: Mon, Mar 13 2023 12:30 IST
Image Source: Google

Virat Kohli Nitin Menon: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने अंपायर नितिन मेनन पर एक ऐसा बयान दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में अंपायर नितिन मेनन ने बल्लेबाज़ के फेवर में डिसीजन दिया था जिसके कारण वह आउट होने से बच गया। लेकिन इसी बीच कोहली की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई। विराट यह घटना देखकर कहते हैं 'मैं होता तो पक्का आउट था।'

विराट का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि बीते समय में नितिन मेनन के द्वारा ऐसे कई डिसीजन दिए गए हैं जिसके कारण विराट को अपना विकेट गंवाना पड़ा। यही वजह है अब फैंस सोशल मीडिया पर नितिन मेनन को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर नितिन मेनन का मीम शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रेविस हेड था इसलिए जाने दिया विराट होता तो पवेलियन में होता।'

बता दें कि अश्विन की गेंद पर हेड चकमा खा गए थे और यह गेंद उनके पैड से टकराई थी हालांकि मेनन ने बल्लेबाज़ को नॉन आउट दिया। भारतीय टीम ने इस फैसले को चैलेंज किया जिसके बाद गेंद स्टंप से टकराती नज़र आई। हालांकि यहां अंपायर डिसीजन की वजह से हेड बच गए। यही कारण रहा विराट ने मेनन पर यह बयान दिया। मेनन का रिएक्शन भी काफी वायरल हो रहा है। वह वी़डियो में चेहरे पर मुस्कान लिए अपना अंगूठा दिखाते नज़र आएं हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने रनों का अंबार लगाया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक के दम पर 480 रन बनाए थे जिसके बाद विराट ने 364 गेंदों का सामना करके 15 चौके लगाकर 186 रनों की शानदार पारी खेली। विराट के अलावा शुभमन गिल ने भी 128 रन बनाए जिसके दम पर भारतीय टीम का स्कोर पहली इनिंग में 571 रन रहा। हालांकि इन सब के बावजूद यह मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता नज़र आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें