हसरंगा ने किया हैरान, लेकिन छूट गया 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', देखें VIDEO
आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने शानदार कैच लपके जिसे देखकर हर कोई बोला यही कैच ऑफ द टूर्नामेंट है। आरसीबी और लखनऊ के बीच पहले एलिमिनेटर में भी शानदार फील्डिंग देखने को मिली। लंकाई ऑलराउंडर हसरंगा ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक हैरतअंगेज कैच लगभग-लगभग पकड़ ही लिया था लेकिन अंतिम मौके पर छह रन बचाने के लिए उन्हें बॉल को खुद से दूर फेंकना पड़ा। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच फैल रहा है।
वानिंदु हसरंगा ने लखनऊ के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवरों में 42 रन खर्चे जिस दौरान उनके खाते में महज़ एक ही विकेट आया। हसरंगा के आंकड़ों से साफ है कि यह दिन उनके लिए अच्छा नहीं बिता। लेकिन इस खराब दिन के दौरान भी हसरंगा ने अपनी फील्डिंग से सारी सु्र्खिया लूट ली।
ये घटना लखनऊ की पारी के 10वें ओवर की है। मैदान पर केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। आरसीबी के लिए यह ओवर हर्षल पटेल करने आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने रनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए तीसरी गेंद पर हवाई फायर करते हुए गेंद को बाउंड्री का रास्ता दिखाया लेकिन इस दौरान हसरंगा ने अपनी फुर्ती दिखाई।
इस लंकाई गेंदबाज़ ने पहले शानदार अंदाज में ग्राउंड कवर किया और फिर बाउंड्री के पास डाइव मारकर अपने एक हाथ से लगभग असंभव कैच पकड़ा। लेकिन इस दौरान वह बाउंड्री के काफी करीब थे और स्लाइड करते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंच सकते थे। यही वज़ह थी हसरंगा ने गेंद को खुद से दूर फेंक दिया। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए पूरे छह रन बचाए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि अगर हसंरगा यह कैच पूरा कर लेते तो ये कैच ऑफ द टूर्नामेंट हो सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बात करें अगर मुकाबले की तो आरसीबी ने पहला एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ को 14 रनों से हराकर जीत लिया है।