सुंदर ने लिखी जीत की कहानी, SKY के लिए विकेट देकर जीत लिए करोड़ों दिल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jan 30 2023 16:42 IST
Washington Sundar

IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में इंडियन टीम के लिए विनिंग शॉट सू्र्यकुमार यादव के बैट से निकला, लेकिन इसके पीछे बड़ी वजह रहे टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर। जी हां, सुंदर की वजह से ही SKY मैच को फिनिश कर सके। 

सुंदर ने था SKY को बचाया: दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मैच के दौरान एक ऐसा समय भी आया था जब मैदान पर सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। भारतीय पारी के 15वें ओवर के दौरान तीसरी गेंद पर सूर्य ने रिवर्स स्वीप करके दौड़ लगा दी थी। इस समय सुंदर नॉन स्ट्राइक एंड पर थे और लगातार SKY को दौड़ने से मना कर रहे थे।

यहां सूर्यकुमार गेंद पर नज़रे बनाकर दौड़ रहे थे जिस वजह से वह सुंदर की कॉल पर ध्यान नहीं दे सके। इसका फायदा कीवी टीम ने उठाया और स्ट्राइकर एंड की गिल्लियां उड़ा दी। सुंदर यह जानते थे कि मैच के इस मुड़ पर उनके विकेट से ज्यादा महत्व सूर्यकुमार यादव का विकेट रखता है। यही वजह है उन्होंने बिना समय गंवाए अपने विकेट को कुर्बान किया और SKY को बचा लिया। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

सीरीज में हुई बराबरी: इस मुकाबले की बात करें तो इकाना स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को खूब मदद मिली। यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने जैसी थी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 99 रन बनाए। भारत के सामने एक छोटा लक्ष्य था, लेकिन बॉलिंग फ्रेंडली पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ों के इस छोटे टारगेट को प्राप्त करने में पसीने छूट गए। हालांकि, इंडियन टीम ने 19.5 ओवर में 101 रन बनाकर जीत हासिल की। यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें