Washington Sunder ने Harry Brook को दिखाया आईना, Ravindra Jadeja की सेंचुरी के बाद ऐसे लिए मज़े; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jul 28 2025 12:23 IST
Washington Sunder And Harry Brook Viral Video

Washington Sunder And Harry Brook Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने बीते रविवार, 27 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट (ENG vs IND 4th Test) के पांचवें दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में 206 गेंदों का सामना किया और 9 चौके 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) को नज़रअंदाज़ किया और उनके मज़े लेते नज़र आए।

ये पूरी घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 141वें ओवर में घटी। यहां इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक गेंदबाज़ी कर रहे थे जिनकी तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने एक कमाल का छक्का जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की।

रविंद्र जडेजा की सेंचुरी पूरी होती देख हैरी ब्रूक को लगा कि अब टीम इंडिया मैच को ड्रॉ करने के तैयार हो जाएगी और उनके खिलाड़ी हमारे साथ हाथ मिलाएंगे। हालांकि यहां वाशिंगटन सुंदर के कुछ अलग ही प्लान थे।

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन वाशिंगटन सुंदर ने भी बड़ी मेहनत की थी और वो भी 194 गेंद खेलकर 92 रन बना चुके थे। ये बाएं हाथ का ऑलराउंडर अपनी मेडन टेस्ट सेंचुरी से सिर्फ 8 रन दूर था, ऐसे में वो कैसे इंग्लिश खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच को खत्म होने देते। यही वज़ह थी, उन्होंने हैरी ब्रूक को नज़रअंदाज़ किया और उन्हें आईना दिखात हुए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर उनकी सेंचुरी को सेलिब्रेट करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 358 रन जड़े। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए और टीम इंडिया पर 311 रनों की बड़ी लीड हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में दमदार वापसी की और 143 ओवर खेलकर सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बना डाले। इस तरह मैनचेस्टर की सपाट पिच पर ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें