स्पिन को कैसे खेलें बाबर आज़म?, वसीम अकरम ने पाकिस्तानी कप्तान को दी मज़ेदार बैटिंग टिप्स

Updated: Sat, Sep 24 2022 10:55 IST
Cricket Image for स्पिन को कैसे खेले बाबर आज़म?, वसीम अकरम ने पाकिस्तानी कप्तान को दी मज़ेदार बैटिंग (Wasim Akram and Babar Azam)

वर्ल्ड क्रिकेट में कई स्पिनर्स ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को खूब नचाया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म यूं तो काफी बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, लेकिन उन्हें भी स्पिन के खिलाफ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ और कप्तान वसीम अकरम ने उन्हें स्पिन गेंदबाज़ों को खेलने की कुछ मज़ेदार टिप्स दी हैं। वसीम अकरम का कहना है कि वह अपने करियर के दिनों में खुद भी इसी तरह से स्पिनर्स के खिलाफ रन लूटा करते थे।

दिग्गज गेंदबाज़ ने ASports से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के कप्तान के लिए मज़ेदार टिप्स दी। उन्होंने कहा, 'जब हम क्रिकेट खेलते थे और हमें किसी स्पिनर की बॉल समझ नहीं आती थी तब हम क्या करते थे। मैं बाबर से वहीं कहूंगा जो मैं करता था। आंखें बंद करें पैर को आगे रखे और जोर से बल्ला मिड विकेट की तरफ घूमा दे।' वसीम अकरम की ये मज़ेदार टिप्स सुनकर उनके साथ जुड़े पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक भी अपनी हंसी नहीं रोक सके और खिलखिलाकर हंसते नज़र आए।

बता दें कि वसीम अकरम अपनी गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं, लेकिन वह अच्छी खासी बल्लेबाज़ी करने में भी माहिर थे। टेस्ट क्रिकेट में वसीम अकरम के नाम 104 मुकाबलों में 2898 रन दर्ज हैं, इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। वसीम का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 257 रनों का है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 356 मुकाबलों में 3717 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से दो इंग्लैंड ने जीते हैं और एक पाकिस्तान के नाम रहा है। हाल ही में एशिया कप के दौरान बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें