WATCH देखिए कैसे आखिरी सत्र में मिचेल स्टार्क ने अपने एक ओवर के दौरान विराट को किया असहज
26 दिसंबर। बॉक्सिग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 2 विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। भारत के तरफ से मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक जमाकर हर किसी का दिल जीत लिया।
मयंक अग्रवास 76 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं हनुमा विहारी 8 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पुजारा 68 रन और कोहली 47 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पैट कमिंस ने 2 विकेट चटकाए। कोहली और पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए अबतक 92 रन की साझेदारी हो गई है।
भले ही इस समय भारत की टीम पहले दिन ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गई है लेकिन आखिरी सत्र के दौरान मिचेल स्टार्क ने गजब की गेंदबाजी की और कोहली को लगातार 6 गेंद पर परेशानी में डाला।
आखिरी सत्र में 87वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने कोहली को लगातार 6 गेंद पर परेशान किया और एक दफा टिम पेन से कोहील का कैच भी छूटा।
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मिचेल स्टार्क का यह ओवर सबसे खतरनाक साबित हुआ। इस ओवर के दौरान मिचेल स्टार्क ने एक गेंद 150 KMP/H के रफ्तार से भी फेंकी।
देखिए वीडियो►