Sutherland बने Superman! हवा में उड़कर पकड़ा BBL 2024-25 का सबसे हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
Will Sutherland Catch: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जिसका 16वां मुकाबला सोमवार, 30 दिसंबर को सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच सिडनी शोग्राउंड पर हो रहा है। इस मुकाबले के दौरान रेनेगेड्स के कैप्टन विल सदरलैंड (Will Sutherland) ने करिश्मे को अंजाम देते हुए एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
विल सदरलैंड का ये कैच सिडनी थंडर की इनिंग के 14वें ओवर के दौरान देखने को मिला। रेनेगेड्स के लिए ये ओवर केन रिचर्डसन करने आए थे। यहां उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर सैम बिलिंग्स को फंसाने के लिए विकेट पर एक लो फुलटॉस बॉल फेंका था। इस गेंद को बिलिंग्स बाउंड्री पार भेजना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने जोरदार अंदाज में शॉट लगाया।
यहां पर ही बिलिंग्स से गलती हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस लो फुलटॉस बॉल पर पूरी जान नहीं फूंक सके जिस वजह से उनके बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा मिड ऑन की तरफ गई। एक बार को ऐसा लगा था कि बिलिंग्स का ये शॉट जैसे-तैसे फील्डर के ऊपर से निकलते हुए चौके के लिए बाउंड्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन तभी करिश्मा हुआ। यहां रेनेगेड्स के कैप्टन विल सदरलैंड उड़ते हुए नज़र आए।
उन्होंने गेंद को हवा में देखकर एक गज़ब की डाइव लगा दी थी जिसके बाद होना क्या था उन्होंने गेंद को हवा में ही लपक लिया और जमीन पर गिरने के बावजूद उसे हाथ से फिसलने नहीं दिया। इस तरह सदरलैंड ने ये सुपरमैन कैच पूरा किया जिसे देखकर अब क्रिकेट फैंस दीवाने हो रहे हैं। यही वजह है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि रेनेगेड्स की टीम ने विल सदरलैंड की कप्तानी में टूर्नामेंट में अब तक गजब का प्रदर्शन किया है। वो अपने शुरुआती तीन मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर थंडर और रेनेगेड्स के मौजूदा मैच की तो ये मैच जीतने कि लिए सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के सामने 20 ओवर में 157 रन बनाने का लक्ष्य रखा है। खबर लिखे जाने तक रेनेगेड्स की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन जोड़ लिये हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से वो टारगेट हासिल करके जीत प्राप्त कर पाते हैं या नहीं।