VIDEO: ये क्या हुआ? सुरेश रैना के साथ लेडी अंपायर ने जो किया देखकर सिर पकड़ लोगे आप

Updated: Wed, Nov 22 2023 11:31 IST
'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', सुरेश रैना के साथ लेडी अंपायर ने जो किया देखकर सिर पकड़ लोगे आप (Suresh Raina)

भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार (21 नवंबर) को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ये मुकाबला साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बन राइजर्स हैदराबाद (URH vs SSS) के बीच खेला गया था जिसमें एक लेडी अंपायर ने सुरेश रैना को LBW आउट दिया। ये एक बेहद खराब फैसला था जिसके कारण रैना से लेकर कमेंटेटर तक सभी हैरान रह गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, अर्बन राइजर्स हैदराबाद की इनिंग के दौरान सुरेश नंवबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। रैना लंबे समय के बाद मैदान पर थे ऐसे में उन पर सभी की निगाहें थी। वो धीमे-धीमे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे और लय में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच हामिद हसन ने 12वें ओवर की चौथी बॉल डाली जो कि रैना के पैड से टकराई। इसके बाद फील्डिंग टीम की तरफ से बड़ी अपील हुई और लेडी अंपायर ने तुरंत रैना को आउट करार दे दिया।

आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में डीआरएस का इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं है जिस वजह से रैना अंपायर के फैसले को चैलैंज नहीं कर सके और उन्हें विविश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन इसी बीच जब इस घटना का वीडिया देखा गया तब एक बार फिर ये साफ हो गया कि इस बॉल की पिचिंग लेग स्टंप से बाहर है जिस वजह से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाना चाहिए।

Also Read: Live Score

यही कारण है अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई लेडी अंपायर को ट्रोल कर रहा है। आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब किसी बल्लेबाज को मैदान पर अंपायर कॉल या अंपायर के फैसले के कारण गलत आउट दिया गया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी ऐसा कई बार देखने को मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें