6,4,6,4: मोहसिन पर बरसे ऋद्धिमान साहा, ओवर में ठोक डाले 22 रन; देखें VIDEO
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गुजरात टाइटंस को बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया था जिसके बाद मैदान पर ऋद्धिमान साहा का तूफान देखने को मिला। गुजरात टाइटंस का यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आया था और मैदान पर आकर उन्होंने तबाही मचा दी। साहा ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके दौरान उन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ मोहसिन खान के ओवर में चौके-छक्कों की बौछार कर दी।
यह घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। मोहसिन खान अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे और यहां साहा उन पर बरस गए। ओवर की पहली गेंद पर ही साहा ने गेंदबाज़ को बड़ा छक्का जड़ा जिसके बाद ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर भी चौका, छक्का और फिर चौका लगाकर ओवर से कुल 22 रन बटोर लिये। इतना ही नहीं, इससे पहले भी जब मोहसिन अपना पहला ओवर करने आए थे तब भी साहा ने उनके खिलाफ दो चौके लगाए थे। कुल मिलाकर मोहिसन ने अपने शुरुआती दो ओवर में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने यहां 34 रन खर्चे।
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले के दौरान यानी शुरुआती 6 ओवरों में 78 रन जोड़े। इसमें से अधिकतर रन भी साहा के बैट से ही निकले। पावरप्ले के दौरान इस विकेटकीपर खिलाड़ी ने 23 गेंदों पर 54 रन ठोके, वहीं शुभमन गिल ने भी उनका खूब साथ दिया और 13 गेंदों पर 22 रन जोड़े। साहा ने 43 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली, वहीं ऋद्धिमान साहा का रौद्र रूप देखकर विराट कोहली भी खूब प्रभावित हुए हैं। विराट ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करके साहा की तारीफ की।
यहां क्लिक करके देखें पूरा वीडियो: मोहसिन के काल बने ऋद्धिमान साहा, ठोक डाले 22 रन
गुजरात टाइंटस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान