टेस्ट नहीं टी20, एशेज 2023 की पहली गेंद पर क्रॉली ने जड़ा चौका; दांत दिखाकर हंसें इंग्लिश खिलाड़ी
ENG vs AUS Test: एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला एजबेस्ट, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जिसमें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। बीते समय में इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट में आक्रमक अंदाज दिखाकर तेजी से रन बनाती नज़र आई है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली गेंद पर ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने विपक्षी कप्तान पैट कमिंस पर दबाव बनाया और उन्हें एक करारा चौका जड़ दिया।
जी हां, इंग्लैंड की तरफ से बैजबॉल शुरू हो चुका है। एशेज 2023 की पहली गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ ने चौका लगाकर अपने और अपनी टीम के इरादे साफ कर दिए हैं। क्रॉली के बैट से निकला चौका देखकर पवेलियन में बैठे इंग्लिश खिलाड़ी भी मज़े लेते नज़र आए। कप्तान बैन स्टोक्स का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जो थोड़ा सरप्राइज और काफी खुश दिखे। स्टोक्स के रिएक्शन से साफ है कि वह आक्रमक बैटिंग की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें भी यह अंदाजा नहीं था कि जैक पहली ही गेंद पर मैदान पर उतरकर चौका लगा देंगे।
गौरतलब है कि अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लिश टीम को एक झटका भी काफी जल्द लग चुका है। जी हां, बेन डकेट 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। डकेट का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर वापसी कर रहे जोश हेजलुवड ने हासिल किया। यहां से अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लिश टीम किस मानसिकता के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाती है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन जोड़ लिये हैं।
इंग्लैंड टीम - बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
Also Read: Live Scorecard
ऑस्ट्रेलिया टीम - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड