पापा धोनी ने तोड़ा बेटी जीवा का दिल, पुराने दोस्त ने ही दिया चेपॉक में झटका; देखें VIDEO
महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर में से एक गिना जाता है, लेकिन चेपॉक के मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार (23 मई) को धोनी अपनी टीम के लिए इनिंग को खत्म नहीं कर सके। इस मुकाबले में एमएस धोनी 2 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर आउट हुए जिसके कारण धोनी फैंस और उनकी बेटी जीवा धोनी काफी दुखी नज़र आई।
सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह पापा धोनी के आउट होने के बाद काफी दुखी नज़र आ रही हैं। क्वालीफायर मैच में धोनी को उनके पुराने दोस्त या कहें साथी खिलाड़ी मोहित शर्मा ने आउट किया। मोहित शर्मा धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। चेपॉक के मैदान पर उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है जिस वजह से वह इस ग्राउंड और पिच को काफी अच्छे से समझते हैं।
सीएसके के खिलाफ मोहित ने अपने अनुभव का खूब फायदा उठाया। मोहित ने अपने कोटे के चार ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट बड़े विकेट झटके, जिसमें अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (60) और महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। मोहित ने धोनी को 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपनी नकल गेंद पर फंसाकर आउट किया। माही बड़ा शॉट जड़ने के चक्कर में हार्दिक पांड्या को एक आसान कैच पकड़ाकर आउट हुए।
यहां क्लिक करके देखें VIDEO: पुराने दोस्त के सामने पस्त हुए धोनी, 2 गेंदों पर जीरो रन बनाकर हुए आउट
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प
गुजरात टाइटंस के विकल्प: मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।
Also Read: IPL T20 Points Table
चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: विजय शंकर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, जयंत यादव, शिवम मावी।