WCL 2024, Final: इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देते हुए जीती ट्रॉफी

Updated: Sun, Jul 14 2024 00:51 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) के फाइनल में इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इंडिया चैंपियंस की तरफ से अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली। एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए इस फाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शोएब मलिक ने बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। कामरान अकमल ने 19 गेंद में 4 चौको की मदद से 24 रन बनाये। सोहैब मकसूद ने 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाये। सोहेल तनवीर ने 9 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाये। अनुरीत सिंह ने इंडिया चैंपियंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट इरफान पठान, पवन नेगी और विनय कुमार को हासिल हुआ। 

इंडिया चैंपियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर और 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंबाती रायडू के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इम्पैक्ट खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। युसूफ पठान ने 16 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। कप्तान युवराज सिंह ने 22 गेंद में नाबाद 15 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट आमिर यामीन लेने में कामयाब रहे। एक-एक विकेट इम्पैक्ट खिलाड़ी सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक ने चटकाए। 

पाकिस्तान चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन: कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इंडिया चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें