VIDEO: 'मैं तुम्हें प्रपोज़ करने वाला हूं', WCL के मालिक ने प्रेजेंटर को ये लाइव कैमरा पर क्या कह दिया

Updated: Mon, Aug 04 2025 12:20 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) के मालिक हर्षित तोमर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो प्रेजेंटर करिश्मा कोटक को प्रपोज़ करने की बात करते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) के मालिक हर्षित तोमर का ये वीडियो 2 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल के बाद सामने आया।

एबी डीविलियर्स ने फाइनल में शानदार शतक लगाकर साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट से जीत दिला दी। डीविलियर्स की तूफानी पारी के चलते उन्होंने 196 रनों के लक्ष्य को 17 ओवरों में ही हासिल कर लिया। हालांकि, फाइनल के बाद डीविलियर्स के साथ-साथ WCL के मालिक हर्षित तोमर भी अपने कमेंट के चलते सुर्खियों में आ गए।

कोटक, जो पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान प्रेजेंटर  के रूप में काम कर चुकी हैं, ने तोमर से पूछा कि टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न के समाप्त होने पर वो क्या करेंगे, कैसे जश्न मनाएंगे। तोमर ने कहा कि वो ये टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्हें प्रपोज़ करेंगे। इस टिप्पणी ने कोटक को चौंका दिया और देखते ही देखते इस बातचीत का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कोटक इस वायरल वीडियो में पूछती हैं, "आज आप कैसे जश्न मनाएंगे?" जवाब में, हर्षित ने कहा, "शायद ये सब खत्म होने के बाद, मैं तुम्हें प्रपोज़ करूंगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि फाइनल में, डीविलियर्स ने 60 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए, जबकि जेपी डुमिनी ने 28 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। हाशिम अमला आउट होने वाले एकमात्र साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ थे। इससे पहले, शरजील खान के 44 गेंदों पर 76 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 195/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। हार्डस विलजोएन और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें