IPL 2020: हार के बाद निराश हुए कप्तान स्टीव स्मिथ, बताया इस कारण लगातार हार रही है राजस्थान रॉयल्स

Updated: Sat, Oct 10 2020 16:28 IST
Image Credit: BCCI

राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व चैंपियन राजस्थान शुक्रवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 46 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, " हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं। हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिए।"

उन्होंने कहा, " गेंदबाजों ने अपना अच्छा काम किया। विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था। हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिए। हमें सकारात्मक रहना होगा और चीजों को जल्दी बदलना होगा।"

टीम के आलराउंडर बेन स्टोक्स अब क्वारंटीन पूरा होने के बाद शनिवार को टीम से जुड़ेंगे।

कप्तान ने कहा, " बेन स्टोक्स का एकांतवास कल पूरा हो जाएगा। हम इसके अगले दिन खेलेंगे। उन्होंने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें