'हमारे साथ चिड़ियाघर में जानवरों को रखने जैसा बर्ताव नहीं होना चाहिए', होटल में क्वारंटीन को लेकर टीम इंडिया नाखुश

Updated: Mon, Jan 04 2021 10:54 IST
Image Credit : Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है जहां एक बार फिर टीम इंडिया को क्वारंटीन से गुजरना पड़ेगा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इसका विरोध करती हुई नजर आ रही है। भारतीय टीम का कहना है कि वो "एक चिड़ियाघर में जानवरों" के रूप में रहने के लिए तैयार नहीं हैं।

भारतीय टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अगर भारतीय खेमे का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आता है तो कोई कारण नहीं है कि उनकी टीम को होटल क्वारंटीन से गुजरना पड़ेगा। पूरी भारतीय टीम ने रविवार (3 जनवरी) को कोविड -19 टेस्ट करवाया था और सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और अब सोमवार (4 जनवरी) को मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरने के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है।

सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा, ‘हमें लगता है कि यह विरोधात्मक है यदि आप प्रशंसकों को मैदान में आने और स्वतंत्रता के साथ मैच का आनंद लेने दे रहे हैं और फिर हमें होटल में वापिस जाने और क्वारंटीन करने के लिए कह रहे हैं और वो भी तब जब सभी का कोविड टेस्ट नकारात्मक आ चुका है। हम नहीं चाहते कि हमारे साथ चिड़ियाघर में जानवरों की तरह व्यवहार किया जाए।’

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू से जो कहा है फिर वही बात आती है, हम उन्हीं नियमों का पालन करना चाहते हैं। जिन नियमों का पालन देश का प्रत्येक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक कर रहा है। इसलिए, अगर मैदान के अंदर भीड़ की अनुमति नहीं थी, तो हमें होटल में क्वारंटीन करने के लिए कहना समझ में आता है।’

उन्होंने कहा,  ‘हमें उनकी मेडिकल टीम द्वारा बताया गया था कि हमें होटल में अपनी मंजिलों (Floor) को छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वरिष्ठ टीम प्रबंधन ने तुरंत कहा कि ये स्थितियां हमें स्वीकार्य नहीं हैं।’

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें