रूट को सताने लगा है विराट का डर, कहा- 'अगर सीरीज जीतनी है, तो कोहली को खामोश रखना होगा'

Updated: Tue, Aug 31 2021 17:21 IST
Cricket Image for रूट को सताने लगा है विराट का डर, कहा- 'अगर सीरीज जीतनी है, तो कोहली को खामोश रखना (Image Source: Google)

पिछले हफ्ते टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस हार को भूलकर अब टीम इंडिया दो सितंबर से ओवल में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं, इस चौथे मुकाबले से पहले जो रूट को एक डर सता रहा है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें पांच मैचों की सीरीज को जीतना है तो उन्हें अगले दो टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को शांत रखना होगा। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और अब पुरी दुनिया की निगाहें गुरुवार से शुरू होने वाले ओवल टेस्ट पर हैं।

रूट ने कहा, 'अब तक विराट को हमने शांत रखा है और इसका श्रेय हमारे गेंदबाजी आक्रमण को जाता है। विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं इसलिए इसका श्रेय हमारे गेंदबाजी ग्रुप को दिया जाना चाहिए। हम उसे शांत रखने में सफल रहे हैं, यह हमारे गेंदबाजी समूह का एक बहुत अच्छा प्रयास है और अगर हमें ये सीरीज जीतनी है तो हमें इसे जारी रखना होगा।'

आगे बोलते हुए रूट ने कहा, 'हमने विराट को आउट करने के तरीके खोजे हैं। वो एक अच्छा खिलाड़ी है और उसने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त काम किया है। हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करने के तरीकों पर गौर करना होगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम है। ये महत्वपूर्ण है कि हम भ्रमित न हों। हमें अब और अधिक मेहनत करनी होगी।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें