IND vs AUS: डेविड वॉर्नर मैच के बाद बोले, इस कारण भारत के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक

Updated: Wed, Jan 15 2020 12:18 IST
David Warner (IANS)

मुंबई, 15 जनवरी| बेहतरीन शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनके अंदर हमेशा से रनों की भूख रही है।

वॉर्नर ने अपने कप्तान एरॉन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाई। वॉर्नर को उनकी नाबाद 128 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फिंच ने भी नाबाद 110 रन बनाए।

पुरस्कर मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा, "मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है। हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रनों पर रोक बड़ा काम किया। हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे। हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे। हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी। हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें