IPL 2019: दिल्ली से मिली करारी हार के बाद किंग्स के कप्तान अश्विन ने दिया बड़ा बयान

Updated: Sun, Apr 21 2019 13:27 IST
© BCCI

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मौचों में जीत की लय पकड़नी होगी।

पंजाब को शनिवार को यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली ने पांच विकेट से शिकस्त दी। 

मैच के बाद अश्विन ने कहा, "यह टूर्नामेंट एक साथ जीत दर्ज करने के बारे में है और अब हमें लय पकड़नी होगी।"

क्रिस गेल की 37 गेंदों पर 69 रनों की पारी के बावजूद पंजाब की टीम सात विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई। कप्तान ने माना कि ओस की वजह से उनकी टीम उपयुक्त रन नहीं बना पाई। 

अश्विन ने कहा, "स्पिन गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। गेल की दमदार पारी के बावजूद हमने बीच के ओवरों में बहुत विकेट खो दिए।"

पंजाब की टीम इस हार के बाद तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें