विराट कोहली ने हार के बाद की बेयरस्टो-स्टोक्स की तारीफ, कहा दोनों ने मिलकर हमसे मैच छीन लिया

Updated: Sat, Mar 27 2021 14:10 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे वनडे में मिली छह विकेटों की हार के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की तारीफ की है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले बेयरस्टो ने पहले जेसन रॉय (55) के साथ पहले विकेट के लिए 110 और फिर 99 रन बनाने वाले स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी निभाई।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "उनकी साझेदारी के दौरान हमारे पास मौके नहीं थे। हमने छोटे छोटे अंतराल पर अपनी रणनीतियों को सही से लागू नहीं किया। लेकिन उन्होंने हमारे लिए कुछ भी नहीं छोड़ा। बिना कोई मौका दिए इस तरह की साझेदारी के साथ खेलना असाधारण है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की। जब आप चेज कर रहे हों तो आपको इस तरह की कुछ अद्भुत बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। स्टोक्स और बेयरस्टो ने हमसे मैच छीन लिया। हमें इस साझेदारी के दौरान वापसी का मौका नहीं मिला।"

कप्तान ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हमने नई गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। लेकिन इंग्लैंड ने शतकीय साझेदारी करके मैच में हमें दूर कर दिया। मुझे नहीं लगता है कि ओस की यहां कोई भूमिका थी। गेंद को पकड़ने में पकड़ने में परेशानी नहीं हो रही थी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें