‘हम स्पिरिट ऑफ द गेम में खेलते हैं..’, लॉर्ड्स टेस्ट में हुई गरमा-गर्मी के लिए हैरी ब्रूक ने भारत को ठहराया जिम्मेदार
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच हुई गरमा-गर्मी अब एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान देकर बहस को और हवा दे दी है। चौथे टेस्ट से पहले ब्रूक ने कहा कि इंग्लैंड हमेशा ‘स्पिरिट ऑफ द गेम’ में खेलता है, लेकिन उस मैच में हालात बिगड़ने की वजह कुछ और रही। अब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले यह बयान नई सुर्खियां बना रहा है।
लॉर्ड्स टेस्ट का माहौल किसी ड्रामा से कम नहीं था। तीसरे दिन के खेल के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी के दौरान ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट को लेकर इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच खूब तीखी नोकझोंक देखने को मिली। टीम इंडिया को लगा कि क्रॉली समय खराब कर रहे थे ताकि स्टंप्स की घोषणा हो जाए। इसी वजह से शुभमन गिल, बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रॉली पर उंगली उठाई, जबकि कप्तान ने डकेट के साथ भिड़ गए।
चौथे दिन इंग्लैंड ने भी जवाब दिया। बेन स्टोक्स ने व्यंग्य भरी तालीयां बजाई और ब्रायडन कार्स ने आक्रामक अंदाज़ में आकाशदीप पर शब्दों की बौछार कर दी। आखिरकार, भारत 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ढेर हो गया और सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ गया।
अब चौथे टेस्ट से पहले सोमवार, 21 जुलाई को प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने इस पूरे विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "हमने देखा कि इंडिया के खिलाड़ी क्रॉली और डकेट को उकसा रहे थे, तो हमने टीम बनकर एकजुट होकर जवाब देने का फैसला किया। लोग कह रहे थे कि फील्डिंग के दौरान ये 11 बनाम 2 जैसा लग रहा था, और फैंस को ये काफी मजेदार भी लगा।" ब्रूक ने आगे बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड ने हमेशा खेल की भावना में रहते हुए खेला है, लेकिन जब ‘उन लड़कों’ ने (भारत) तीखा रुख अपनाया, तो उन्होंने भी पलटकर जवाब दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब सभी की निगाहें 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी और देखना होगा कि मैदान का माहौल कितना गर्म रहता है।