IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने हार के बाद बताया, आंद्रे रसेल को ऊपर बल्लेबाजी करने क्यों भेजा

Updated: Sun, Oct 04 2020 09:00 IST
Image Credit: BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स को बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 18 रनों से हार मिली लेकिन टीम जिस तरह से खेली उससे वो आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल करने से महज कुछ बड़े शॉट्स से चूक गई। फिर भी कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक को टीम पर गर्व है।

दिल्ली कैपिटल्स  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स आठ विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण में कार्तिक ने कहा, "टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर मुझे गर्व है। हम लगातार लड़ते रहे जो टीम का स्वाभाव है। ईमानदारी से कहूं तो, कुछ और छक्के हमें मैच जिता सकते थे। इसलिए गेंदबाजों की ज्यादा गलती नहीं है।"

उन्होंने कहा, "शायद 10 रन ज्यादा हो गए, लेकिन दो और छक्के होते तो हम मैच जीत गए होते। हम रसेल को ज्यादा समय देना चाहते थे, ताकि वह अपना प्रभाव छोड़ सकें।" हालांकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल फ्लॉप रहे और 8 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना सके।

हम नारायण के रोल को लेकर बात कोचिंग स्टाफ से बात करेंगे, लेकिन मुझे नारायण पर पूरा भरोसा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें