माइक हेसन का खुलासा, RCB की टीम ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए 28 करोड़ खर्च करने को तैयार थे !

Updated: Fri, Dec 27 2019 12:13 IST
माइक हेसन का खुलासा, RCB की टीम ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए 8 करोड़ खर्च करने को तैयार थे (twitter)

27 दिसंबर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑपरेशन क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने ऑक्शन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आरसीबी के ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है कि ऑक्शन में श्रीलंका के इसुरु उडाना को खरीदने के लिए पर्स में बची पूरे पैसे को खर्च करने के लिए हम तैयार थे।

हालांकि इसुरु उडाना को आऱसीबी की टीम ने ऑक्शन में केवल 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर दिया। माइक हेसन ने आरसीबी के द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में खुलासा किया है कि यदि क्रिस मॉरिस को हम नहीं खरीद पाते तो इसुरु उडाना के लिए टीम के पास जितने भी पैसे थे, सभी दांव पर लगाने के लिए उनकी टीम तैयार थी। 

गौरतलब है कि ऑक्शन में आरसीबी की टीम के पर्स में 27.90 करोड़ रूपये थे। इस वीडियो में माइक हेसन इसुरु उडाना को क्यों खरीदना चाहते उस बारे में बात कर रहे हैं। माइक हेसन ने कहा कि इसुरु उडाना एक परफेक्ट ऑलराउंड हैं। गेंदबाजी में विविधता उनको काफी अहम बनाती है। अहम समय में इसुरु उडाना बल्लेबाजी से भी अहम योगदान देने में सफल रहने की काबिलियत उनके अंदर है। 

गौरतलब है कि ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने  21 करोड़ 50 लाख रुपये में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा है। ऑक्शन में आऱसीबी की टीम ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर क्रिस मॉरिस को खरीदा है। क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ में आरसीबी की टीम ने ऑक्शन में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें