'हम जो चाहे वो करेंगे' - गावस्कर ने इंग्लिश दिग्गजों को लगाई लताड़

Updated: Sat, Mar 01 2025 18:07 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं, जिसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने दावा किया कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलकर "अनुचित फायदा" मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को यात्रा करनी पड़ रही है और कंडीशंस के हिसाब से प्लेइंग इलेवन चुननी पड़ रही है।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट जगत को यह बात रास नहीं आया, और पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लिश दिग्गजों को करारा जवाब दिया। गावस्कर ने India Today से बातचीत में कहा,
"ये सब बहुत समझदार और अनुभवी लोग हैं, लेकिन क्या उन्होंने अपनी टीम की खराब परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया? आपकी टीम सेमीफाइनल में क्यों नहीं पहुंची, पहले इसका जवाब दीजिए। हर बार भारत को लेकर शिकायत करना बंद करें और अपने खिलाड़ियों की मानसिकता को सुधारें।"

गावस्कर ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हारकर पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारत के खिलाफ बेवजह की बयानबाजी करने का कोई मतलब नहीं बनता।

"हम जो चाहे वो करेंगे" - गावस्कर का दो टूक जवाब
गावस्कर ने आगे कहा,
"हर बार यही सुनने को मिलता है - 'भारत को ये फायदा मिल गया, भारत को वो फायदा मिल गया'। अगर हम इतने ही मजबूत हैं, तो इसका मतलब हमारी मेहनत और क्वालिटी क्रिकेट है। इंग्लैंड को अपनी टीम की चिंता करनी चाहिए, ना कि हमारी।"

इतना ही नहीं, गावस्कर ने यह भी याद दिलाया कि भारत की क्रिकेट से जुड़े रेवेन्यू और ब्रॉडकास्टिंग डील्स का बड़ा हिस्सा पूरी दुनिया के क्रिकेट को फायदा पहुंचाता है, जिसमें इंग्लैंड भी शामिल है। उन्होंने कहा, "भारत आज वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा केंद्र है - चाहे वो क्वालिटी की बात हो, कमाई की बात हो, या टैलेंट की। इंग्लिश क्रिकेटर्स की सैलरी का बड़ा हिस्सा भी भारत के योगदान से आता है, इसलिए उन्हें हमें टारगेट करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।"

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन बना चर्चा का विषय
बता दें कि इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में बेहद खराब प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। आज उनका आखिरी मुकाबला कराची में दक्षिण अफ्रीका से है और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवरों में मात्र 179 रन पर ऑलऊट हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें